Site icon antiquetrader

Banknifty Analysis कैसे करे ? 2025

BANKNIFTY_2024-10-07_22-47-33

BankNifty Analysis

Banknifty एक indice सेक्टर है जिसमे आप Futures और Options में ट्रेड कर सकते है। कई banks मिलके बैंक निफ़्टी का indice तैयार होता है , और उनमे से HDFC bank और ICICI , Axis बैंक में काफी ज्यादा हिस्सा है। कई लोग तो ये तीनो banks देखकर ही Banknifty में ट्रेड करते है।


BankNIfty में काफी तरह के trader trade करते है। उनमे है Fundamental analysis करके ट्रेड लेने वाले , Price action पे Trade लेने वाले , Technical analysis पे ट्रेड लेने वाले , Moving average पे ट्रेड लेने वाले , BTST trade करने वाले , Swing trade करने वाले, Support resistance पे trade करने वाले।

पहले हम Technical Analysis कैसे करना है ये सीखते है। 

BANKNIFTY_2024-10-07_22-47-33

Support लेवल BankNifty में Downside देखने को मिलता है। और support/Resistance level पे एक बड़े movement की संभावना होती है।

Support लेवल से Banknifty Downside move किया तो फिर वो सपोर्ट resistance का काम करता है, और सपोर्ट लेवल से upside move किया तो वो support दूसरा सपोर्ट बन जाता है।

वैसे ही Resistance से Banknifty upside move किया तो वो Resistance support का काम करता है, और Resistance से Downside move किया तो वो दूसरा resistance बन जाता है।

Bullish Trend :

Bullish Trend में एक साथ 5 से ज्यादा green candle High को क्लोज करते है और नया high बनाने लगते है , यहाँ पर Resistance level break करने पर अच्छा मूवमेंट होता है , और higher High को candles close होने लगते hai.

Bearish trend:

Bearish Trend में sellers active होते है, और market downside आने लगता है, लगातार 5 से ज्यादा candles downside trend में हो तो bearish trend start होता है, और PullBack देते देते downside की तरफ मूव करने लगता है , मार्किट ट्रेंड पहचान ने के बाद ट्रेड करने के लिए बोहोत आसानी होती है।

Weekly Banknifty Analysis : 

BankNifty में सबसे अच्छे perform करने वाले stocks :

ये तीनो Stocks Banknifty को ऊपर या निचे जाने में मदत करते है , काफी लोग HDFC bank और banknifty indice देखकर ही Banknifty में ट्रेड करते है , अगर HDFC bank bullish होगा upside होगा तो काफी chance है की banknifty भी upside ही मूव करेगी।

अगर ये तीनो Stocks upside move करने लगे तो 90% चांस है की banknifty total bullish ट्रेंड में होगी।

  1. HDFC Bank Ltd. (HDFCBANK): ~30%
  2. ICICI Bank Ltd. (ICICIBANK): ~25%
  3. Axis Bank Ltd. (AXISBANK): ~15%
  4. Kotak Mahindra Bank Ltd. (KOTAKBANK): ~10%
  5. State Bank of India (SBIN): ~10%
  6. IndusInd Bank Ltd. (INDUSINDBK): ~5%
  7. Bank of Baroda (BANKBARODA): ~3%
  8. Punjab National Bank (PNB): ~2%
  9. Federal Bank Ltd. (FEDERALBNK): ~2%
  10. IDFC First Bank Ltd. (IDFCFIRSTB): ~1%
  11. Bandhan Bank Ltd. (BANDHANBNK): ~1%
  12. RBL Bank Ltd. (RBLBANK): ~1%

ये 12 बैंको का weightage Banknifty Indice में आता है, इसमें HDFC का 30% और ICICI का 25% weightage आता है।

 


Trading के लिए Demate Account कैसे Open करे ?

  1. FYRES
  2. Angle One

ऊपर दिए गए किसी भी एक लिंक पर क्लिक करके आप अकाउंट ओपन कर सकते है , अधिक जानकारी के लिए आप इंस्टाग्राम में msg कर सकते है।

 

    Join Group

 

{ Note:  किसी को भी सेल्फ स्टडी किये बिना , और कंपनी का डाटा , निवेशक जाने बगैर नहीं घुसना चाहिए , नए नए खबर पर नजर रख के और शेयर मार्किट से बेहतरीन रिटर्न्स का आनंद ले : ) … } To Open Share Market Account Click Here

 

Other News

    1. September Month Divident Stock List 2024
    2. Ratan Tata Ji has more GDP than Pakistan
    3. Suhasini Sampath sold her compony in ₹500 crore
  1. Buy It –XXXXL mouse pad – Gaming mouse pad 0
Exit mobile version